IS VACHAN KO EGNORE MAT KARNA
मैं तुम से सच कहता हूं, जो कुछ तुम पृथ्वी पर बान्धोगे, वह स्वर्ग में बन्धेगा और जो कुछ तुम पृथ्वी पर खोलोगे, वह स्वर्ग में खुलेगा।
मत्ती 18:18
हम आपको बातना हैं कि हमारे प्रभु येशु मसीह ने हमें अधिकार दिया है जो कुछ हम प्रभु यीशु मसीह के नाम से बंधेगे वो स्वर्ग में भी बंद जाएगा और जो कुछ खोलेंगे वो खुल जायेगा | काफी बार हम इस वचन से अंजन होने के कारण अपने जीवन में बिमारियों से दुष्ट आत्माएँ से पूर्वजों के श्रापों से घिरे रहते हैं | इसलिए प्रियो जब भी आप दुआ प्रार्थना करे इस वचन को अपनी दुआ में जरूर शामिल करें
और अपने ऊपर से येशु मसीह के नाम में बिमारियों को दुश्ट आत्माओं के कामो को पूर्वजों की श्रापों को बांधे | -- और प्रिया प्रभु ने कहा जो कुछ तुम मेरे नाम से पृथ्वी पर खोलोगे वो स्वर्ग में खुल जाएगा | जब आप दुआ करते हैं तो खुदा के मस्से को अभिषेक को इस वचन के द्वार येशु मसीह के नाम से पवित्र आत्मा की सहायता।से अपने जीवन में रिलीज करें | ऐसा करने से आप अपने जीवन में इक बड़े बदलाव को देखेंगे लेकिन ये भी सिर्फ आपके विश्वास के माध्यम से ही हो सकता है
|क्योंकि खुदा ने कहा ( मत्ती 17:20 )मैं तुम से सच कहता हूं, यदि तुम्हारा विश्वास राई के दाने के बराबर भी हो, तो इस पहाड़ से कह स को गे, कि यहां से सरककर वहां चला जा, तो वह चला जाएगा; और कोई बात तुम्हारे लिये अन्होनी न होगी।
विश्वास से अपने जीवन में आज ही से घोषणा करना शुरू करें | अगर आप किसी बीमारी से परेशान हैं तो घोषणा करें कि मैं इस बीमारी को अपने जीवन के विरोध में से बांध ता हू या बंद ती हु यदि आपके जीवन में दुष्ट आत्मा का काम है तो भी घोषणा करें कि मैं अपने जीवन के विरोध में से दुष्ट आत्माओ को बांध ता हु या बंद ती हु मत्ति 18:18 के अनुसर येशु मसीह के नाम में पूर्वजों के श्रापों को तोड़ता हूं यिशु मसीह के नाम में| हर समय चलते फिरते यह दुआ करते अपने जीवन में घोषणा करें कि मैं स्वर्गीय बरकत को अपने जीवन में रिलीज करता हूं
येशु मसीह के नाम में खुदावंद की बरकत /रहमत और मस्से को अपने जीवन में रिलीज करता हूं यीशु मसीह के नाम में | ऐसा करने से आप अपने जीवन में बड़े बदलाव को देखेंगे |
आमीन

No comments