Yeshu ka Pyaar Kaise Payen
Yeshu ka Pyaar Kaise Payen
1ST PETER 2:24
उसी के मार खाने से तुम चंगे हुए इस वचन से परमेश्वर हमें बोलना चाहते हैं और यह वचन हमें बताता है यीशु मसीह के मार खाने से हम चंगे हुए हैं
इसलिए अगर आप किसी भी बीमारी से जूझ रहे हैं कोई परेशानी कोई लाइलाज बीमारी आपके जीवन में है तो आज से ही आप यह वचन अपने जीवन में घोषित करना शुरु करें इस वचन की घोषणा करें और सचमुच में परमेश्वर आपके जीवन में बहुत बड़े-बड़े चमत्कार को इस वचन के द्वारा करेगा परमेश्वर का वचन सच्चा है और आकाश और पृथ्वी टल सकती है लेकिन परमेश्वर का वचन कभी भी नहीं टल सकता और एक सीखने वाली बात यह है की शैतान आप से नहीं डरता नाही वह किसी और से डरता है
वह सिर्फ परमेश्वर के वचनों से डरता है अगर आप इस वचन को अपने जीवन में घोषणा करके बोलेंगे तो सच में आप एक बड़े छुटकारे को अपने जीवन में ले लेंगे और कोई भी आप की चंगाई को चुरा नहीं पाएगा ना ही शैतान आप की चंगाई को चुराने पाएगा ना ही आपके दुश्मन जो आपके ऊपर तरह-तरह के जादू टोने करते हैं या किसी भी प्रकार से आपका बुरा चाहते हैं
वह सब पीछे हट जाएंगे क्योंकि परमेश्वर महान है और परमेश्वर का वचन सच्चा है और उसके वचन के सामने कोई नहीं ठहर सकता अगर यह वचन हमें यह बताता है उसी के मार खाने से तुम चंगे हुए हो तो सचमुच में आप उसी के मार खाने से चंगे हुए हो यीशु मसीह ने आप की बीमारी अपने शरीर पर ले ली चाहे वह आपका कैंसर हो चाहे वह आपका HIV हो चाहे वह आपकी कोई भी लाइलाज बीमारी हो वह यीशु मसीह ने अपने ऊपर क्रूस पर लेकर खत्म कर दी है और आप उसी के मार खाने से चंगे हुए हो क्योंकि उसने हमारे लिए मार खाई है उसने हमारे लिए दुख उठाया है
जो हमारे लिए कोई नहीं कर सकता था उसने हमारे लिए किया है अगर आप किसी बीमारी में पड़े हैं तो आज से ही आप इस वचन को अपने जीवन में घोषणा के द्वारा बोलना शुरू करें कि मैं उसके मार खाने से चंगा हो चुका हूं या हो चुकी हूं और आप एक बड़ा छुटकारा अपने जीवन में देखेंगे और परमेश्वर की महिमा आपके जीवन से होती रहेगी और शैतान लज्जित होगा आपके दुश्मन लज्जित होंगे और जो आपका बुरा चाहते हैं उनका मुंह काला होगा और आप अनंत काल के जीवन के वारिस होंगे अब आपको अपनी बीमारी से परेशानी से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके मार खाने से तुम चंगे हो चुके हो
आमीन 🔥
No comments