Satan Nahi Chahta Ki Aap Parmeshwar Ke Is Vachan Ke Bare Me Sikhen
और घबरा जाते हैं तरह-तरह के दुखों को देखकर बिमारियों को हमारा विश्वास कामजोर पाड् जाता है लोग हमें तंग करते ह तब भी हमारा विश्वास कामजोर पद जाता है और हम सोचते हैं कि परमेश्वर हमें नहीं देख रहे हैं और हमारी प्रार्थना का जीवन भी कामजोर हो जाती है लेकिन ऐसा नहीं है
परमेश्वर सब कुछ देख रहे हैं हमें ऐसे समय में घबराना नहीं चाहिए बल्कि परमेश्वर के और करीब जाना चाहिए और इस वचन को अपने जीवन में Declare करना चाहिए क्योंकि सिर्फ और सिर्फ परमेश्वर ही जो हमें दुखों से परेशानियों से बिमारियोन से, आत्माओँ से छुटकारा देने की समथ राखते हैं
बस हमें दुखों से परेशानियों को देखकर अपने विश्वास को कामजोर नहीं करना चाहिए बाल्की परमेश्वर के और करीब जाना चाहिए जैसा कि लुका 10 के 19 में भी परमेश्वर ने हमें सांपों बिच्छू और बैरियों की सारी शक्तियों को कुचलने का समर्थ दिया है इस वचन को अपनी प्रार्थना जीवन में घोषित करना चाहिए अपने जीवन के विरोध में से हर एक दुस्तामताओ के कामो को हर बिमारियों को इस वचन के द्वार रद्द करें विश्वास राखें और अपनी सारी चिंता परमेश्वर पर डाल दें क्योंकि परमेश्वर का वचन भी कहता है अपना भोज अपनी सारी चिंता मुझमें प् पार डाल दो क्योंकि मुझे तुम्हारा ध्यान है ऐसा करने से आप अपने जीवन में बड़े छुटकारों को चांगियो को आश्रय कर्मों को देखेंगे और आप परमेश्वर की महिमा महिमा करने लगेंगे परमेश्वर दयालु समर्थी और अपने वादों को पूरा करने वाले परमेश्वर है
बस आप विश्वास में बने रहे और अपनी दुआओं में इन वचनों को रख कर परमेश्वर के आगे दुआ करें परमेश्वर आपकी सुनकर आपके छुटकारों को चांगीईओं को और आशीषों को बरकतों को देंगे क्योंकि परमेश्वर वादों को पूरा करने वाले परमेश्वर हैं मैं और साथ ही साथ परमेश्वर शैतान के कमो को भी आपके जीवन से नाश करंगे.
आमीन
No comments