Apko kon badha sakta hai ?
क्योंकि बढ़ती ना तो पूरब से ना पश्चिम से और ना जंगलों की या फिर आती है; परंतु परमेश्वर न्यायी है वह एक को घटाता है ,और दूसरे को बढ़ाता है l
{ भजन सहिता -: 75 - 6/7 }
हम आपको बताना चाहते हैं कि हमें बढ़ाने वाला हमारा परमेश्वर याहोवा है l काई बार लोग अपनी काबिलियत अपनी पढ़ाई लिखाई पर अपने पैसे पर घमंड कर लेते हैं और सोचते हैं कि हम अपनी काबिलियत से बड़े हैं, लेकिन ऐसा नहीं है हम खुद से कुछ भी नहीं कर सकते हैं , हमारे जीवन में बढ़ती को देने वाला सिर्फ और सिर्फ परमेश्वर है काई बार लोग अपने काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि वहां संडे को चर्च भी नहीं जाते और वाह इस बात को भूल जाते हैं कि हमें बढ़ाने वाला हमारा परमेश्वर है और संडे चर्च ना आने वाले लोग अपने जीवन में आसफलताँव को देखते हैं बिमारियों को देखते हैं
दुश्त आत्मा के कामो को देख ते है क्योंकि इन्होनें परमेश्वर के वचन का उल्लंघन किया l सतवें दिन को विश्राम दिन करके नहीं मन और परमेश्वर के भवन में ना जाकर परमेश्वर की आराधना को नहीं किया बाल्की अपने कामकाज की और मन को लगाया और अपने
कामकाज पर भरोसा किया की हमारी ज़रुरत ए हमारी बढ़ती हमारे काम से पूरी होगी और इस बात को भूल गए कि बढ़ाने वाला तो परमेश्वर है l हमें हमेशा इस बात को याद रखना चाहिए कि बढ़ती ना तो पूरब से होती है, और ना ही पश्चिम से और ना ही जंगल की ओर से परंतु यहोवा न्याय है जो एक को घटाता है और दूसरे को बढ़ाता है l हमें हमेशा अपने परमेश्वर पर भरोसा रखना चाहिए
अपनी सारी चिंता परमेश्वर पर दाल देनी चाहिए क्योंकि परमेश्वर का वचन भी कहता है सारा बोहज सारी चिंता मुझमें पर डाल दो क्योंकि मुझे तुम्हारा ध्यान है प्रियो हमेशा याद रखना चाहिए हमे की बढ़ाने वाला परमेश्वर है अपनी योग्यता पर कभी भी भरोसा ना रखें और ना ही कभी किसी पर आसा करे अगर आप अपनी योग्यता पर भरोसा करेंगे और काम पर भरोसा करेंगे तो अपने जीवन में आसफलताओं को परेशानियां
को कमियों को घाटियों को देखेंगे , कभी भी ऐसा ना करें परमेश्वर पर भरोसा करें और विश्वास रखें और वचन अपने जीवन में अपनी प्रार्थना में शामिल करें और अंगिकर करें की बड़ती ना तो पूरब से होती है और ना ही पश्चिम से बाल्की हमें बढ़ाने वाला हमारा परमेश्वर यहोवा है आमीन l

No comments