Header Ads

Aise Banenge Aapke Sare Bigade Kaam

                                                                  

[ भजन संहिता 37 : 5 ]

अपने मार के चिंता यहोवा पर छोड़ और उस पर भरोसा रख वह पूरा करेगा यह वचन परमेश्वर का हमें यह बताता है कि हम बहुत बार अपने दिमाग से अपनी जिंदगी को चलाना चाहते हैं बहुत बार हम ऐसे फैसले करते हैं और हम ऐसा सोचते हैं 

कि हमारे ऐसे फैसलों पर हमारा जीवन चल जाएगा और हमारी जिंदगी बन जाएगी कि हम अपने जीवन में जो मार्ग चुनते हैं अपनी इच्छा के अनुसार चुनते हैं हम कभी परमेश्वर को अपने फैसलों में शामिल नहीं करते और भटक जाते हैं हम बहुत से ऐसे काम खोलते हैं

 जिसमें हमें बहुत सारा घाटा उठाना पड़ता है हम कई ऐसी नौकरियां करते हैं जिसके अंदर तरह-तरह की परेशानियां हमें झेलनी पड़ती हैं और हमारा जीवन बहुत मुश्किल हो जाता है कई बार इतना मुश्किल हो जाता है

 कि हम अपने जीवन से थक जाते हैं ऐसा इसीलिए होता है कि हम परमेश्वर से पूछते नहीं कि हमें अपने जीवन में क्या करना चाहिए कौन सा काम करना चाहिए कौन सा बिजनेस करना चाहिए हम अपने हिसाब से चलना चाहते हैं हम कभी परमेश्वर से नहीं पूछते कि परमेश्वर हमें बता कि हमारे लिए कौन सा मार्ग सबसे बेहतर होगा बिजनेस के लिए हमारी शादीशुदा जीवन के लिए मेरे बच्चों के लिए मेरे परिवार के लिए तो परमेश्वर का वचन भजन संहिता 37 का 5 हमें बताता है अपने मार्ग की चिंता युवा पर छोड़ और उस पर भरोसा रख वह पूरा करेगा तो आज आप इस वचन से सीख लें और अपने आप को जांच लें कि आप परमेश्वर पर अपनी मार्ग की चिंता छोड़ते हैं कि नहीं क्योंकि परमेश्वर तो अपने वचन में हमें ऐसा ही बताता है कि हमको अपने मार्ग की चिंता अपने जीवन के फैसले सब कुछ उस पर डाल देना चाहिए 


अपनी हर चिंता को अपनी हर परेशानी को अपने हर दुख को उसके ऊपर डाल देना चाहिए और सचमुच में परमेश्वर का वचन सच्चा है और उसने कहा कि आकाश और पृथ्वी कल जाएगी परंतु मेरे वचन ना टालेंगे अगर वह अपने इस वचन में हमको यह आश्वासन देता है कि हमको अपने मार्ग की चिंता उस पर डाल देनी चाहिए तो हमें डाल देनी चाहिए और उस पर भरोसा रखना चाहिए और वही इस भरोसे को पूरा करेगा 


आज चाहे आप अपने जीवन के मार्ग को लेकर के कितनी भी चिंता में क्यों ना हो परमेश्वर के वचन से आज आप सीख ले कि आपको अपने मार्ग की चिंता परमेश्वर पर डालनी है और परमेश्वर यह आपकी मार्ग की चिंताओं को दूर करेंगे और आपको कभी भी किसी भी मामले में अपने जीवन को लेकर के या अपने परिवार को लेकर के शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा हमारा परमेश्वर महान है और वह आपके सभी मार्गों में आपकी सहायता करेगा यदि आज से आप इस वचन की घोषणा अपने जीवन में करें तो सचमुच में आप कभी अपने मार्ग से हटेंगे नहीं और अगर आप अपनी समाज का सहारा ना लें और परमेश्वर के वचन पर विश्वास करें तो सचमुच परमेश्वर आपके जीवन में काम करेंगे 
आमीन 

No comments

Powered by Blogger.